संगरूर (निस) : पीसीआर पटियाला के एक कर्मचारी का शव भाखड़ा नहर खनौरी में तैरता मिला। इंदरप्रीत सिंह गोल्डी (36), जो पंजाब पुलिस पटियाला में पीसीआर में ड्यूटी पर था, के चचेरे भाई पवित्र सिंह ने बताया कि इंदरप्रीत सिंह घर से ड्यूटी पर गया था। अगले दिन जब उनसे कोई संपर्क नहीं हुआ तो उनकी तलाश शुरू की गई । इस दौरान उनकी स्कॉर्पियो कार भादसों रोड के पास भाखड़ा नहर के किनारे खड़ी मिली, जिससे यह आशंका जताई गई कि कहीं वह भाखड़ा नहर में तो नहीं गिर गया। तलाश के दौरान कल देर रात इंद्रप्रीत गोल्डी का शव खनौरी स्थित भाखड़ा नहर में मिला। मृतक इंदरप्रीत सिंह के परिवार में उनकी मां, पत्नी और बेटी हैं।