हमीरपुर, 27 जुलाई (निस)
पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सांसद अनुराग ठाकुर ने प्रदेश की कांग्रेस सरकार द्वारा प्रदेश के प्राइवेट अस्पतालों में हिमकेयर कार्ड को बंद करने के निर्णय पर निराशा प्रकट करते हुए इसे जनहित के खिलाफ कांग्रेस का एक और तुगलकी फरमान बताया है। अनुराग ने कहा कि 19 माह की इस सरकार की अपनी तो कोई उपलब्धि है नहीं, साथ ही भाजपा के अच्छे कामों पर तालाबंदी कर सरकार जनता के हितों के साथ खिलवाड़ कर रही है। उन्होंने कहा कि साल 2019 में भाजपा ने अपने कार्यकाल में हिमाचल में आयुष्मान भारत योजना से छूट गए लोगों को कैशलेस इलाज देने के लिए हिमकेयर योजना को शुरू किया था, जिससे प्रदेश के लाखों लोगों को लाभ मिल रहा था। सरकारी अस्पतालों में अच्छा इलाज न मिल सकने की स्थिति में प्राइवेट अस्पतालों में इलाज करवा पाने की सुविधा जनता के लिए वरदान बनी थी, मगर प्रदेश में जनता का सहारा बनी हिमकेयर योजना को कांग्रेस सरकार ने निजी अस्पतालों के लिए बंद करने का तुगलकी फैसला लिया है। यह निर्णय हिमाचल की जनता के साथ क्रूर मजाक़ है।
अनुराग ठाकुर ने कहा कि हिमाचल व हिमाचल के बाहर 141 निजी स्वास्थ्य संस्थानों में हिमकेयर कार्ड चलता था। सरकारी अस्पतालों व निजी अस्पतालों की संख्या 292 है, जहां हिमकेयर कार्ड की सुविधा मिलती थी, मगर अपने आर्थिक कुप्रबंधन के चलते कांग्रेस ने भाजपा की एक और जनहित की योजना की बलि ले ली।