जगाधरी (निस) : बूडिया इलाके के गांव अमादलपुर निवासी मामचंद की गांव में डेयरी है। मामचंद के अनुसार डेयरी में बेटे सौरभ का बैग रखा हुआ था, जिसमें 45 हजार रुपये थे। दिन में वह किसी काम से बेटा डेयरी से बाहर गया। जब वह वापस लौटा तो बैग खुला पड़ा था, जिसमें से रुपये गायब थे। सीसीटीवी में जांच की तो पता लगा कि एक युवक डेयरी के अंदर आया, जो बैग से रुपये चोरी कर ले गया। उसने बताया कि जब आसपास के लोगों से सीसीटीवी में दिख रहे युवक के बारे में बात की तो पता लगा कि यह गांव का ही फिरोज है। मामचंद ने बताया कि फिरोज की तलाश कर उसे पकड़ लिया। उसके पास से 1500 रुपये बरामद किए गए। जब उससे अन्य रुपयों के बारे में पूछा तो उसने साफ इनकार कर दिया। इसके बाद आरोपित को पुलिस के हवाले कर दिया गया। बूडिया थाना पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध केस दर्ज कर लिया है।