डबवाली, 27 जुलाई (निस)
खराब नलकूप ट्रांसफार्मर को लेकर गांव चौटाला के उपमंडल बिजली निगम कार्यालय में किसानों के धरना- प्रदर्शन व ताला जड़ने का मामला गर्मा गया है। बिजली निगम डबवाली के एसडीओ की शिकायत पर गांव चौटाला वासी किसान नेता राकेश फगोड़िया, संदीप बिश्नोई, डॉ. राकेश बिश्नोई व लखपत बिश्नोई, वासी अबूबशहर सहित 10-15 अन्य आरोपियों के खिलाफ मुकद्दमा दर्ज किया गया है। बता दें कि गत दिवस किसानों के एसडीओ कार्यालय में अनिश्चितकालीन धरना देकर मुख्य गेट पर ताला लगा दिया था, जिसके बाद ट्रांसफार्मर बदल दिया गया था। उसके बाद किसानों पर दुर्व्यवहार के आरोप लगाते हुए बिजली कर्मी धरने पर बैठ गये थे।
एसडीओ प्रदीप बाना की शिकायत के अनुसार 24 जुलाई को राकेश फगोड़िया, व अन्य लोगों द्वारा बिजली निगम चौटाला के मुख्य गेट को ताला लगा कर कर्मचारियों को कार्यालय में बंधक बना लिया गया। शिकायत में कर्मचारियों से हाथापाई, गाली-गलौच करने के साथ अतिरिक्त एसडीओ के साथ अभद्र व्यवहार का भी आरोप लगा था। शिकायत में कहा गया था कि एसडीओ कार्यालय के अंदर धरना दिया गया व सीसीटीवी कैमरों से छेड़खानी की गई। एसडीओ के मुताबिक कार्यालय में विभागीय तिजोरी भी रखी हुई है। थाना प्रभारी वरिन्द्र गिल ने बताया कि किसान नेतायों के खिलाफ बीएनएस की धाराओं 121 (1), 127 (2), 132 व 221 के अंतर्गत मुकद्दमा दर्ज किया गया है। मामले में अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है।