पानीपत (हप्र) : पानीपत ग्रामीण हलके के गांव बुड़शाम में शनिवार को सुबह आई बारिश से एक बीपीएल परिवार के दोनों कमरों की लकड़ी की कड़ियों की छत गिर गई। हालांकि परिवार के सभी सदस्य बाल-बाल बच गये। इस बारे में शनिवार को जानकारी देते हुए गौरव शर्मा पुत्र रणजीत ने बताया कि वह एक निजी स्कूल की बस पर कंडक्टर की नौकरी करता है। उसकी माता पिछलेे कई सालों से लकवाग्रस्त है और वह चल फिर नहीं सकती। उसके पिताजी रणजीत उसकी बीमार माता की देखभाल में लगे रहते है। उसका बीपीएल परिवार है और परिवार में उसकी पत्नी व दो छोटे बच्चे है। गौरव ने बताया कि बारिश के दौरान शनिवार को सुबह करीब 5.15 बजे उसके मकान के कमरों की छत से मलबा गिरना शुरू हुआ तो सारा परिवार तुरंत बाहर निकल गया, जिससे सारा परिवार मलबे में दबने से बाल-बाल बच गया।