गुरुग्राम, 27 जुलाई (हप्र)
बिल्डर की कॉलोनी में स्विमिंग पूल में 5 साल के बच्चे मिवांश सिंगला की मौत के मामले में शनिवार को लोगों ने कार रैली निकाली और पुलिस कमिश्नर कार्यालय पर प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकािरयों ने बिल्डर कंपनी के की बनाई गई मैनेजमेंट को गिरफ्तार करने की मांग की। प्रदर्शन के दौरान
काफी देर हंगामा हो रहा जिस कारण से शहर में जाम हो गया। इस बारे में पुलिस पहले ही दो सुरक्षा गार्ड को गिरफ्तार कर चुकी है। सेक्टर-37डी की बीपीटीपी पार्क सरीन सोसायटी निवासियों का कहना है कि मिवांश की मौत को चार दिन हो गए हैं, लेकिन पुलिस कार्रवाई के नाम पर केवल खानापूर्ति करने में जुटी हुई है। यहीं कारण है कि पिछले चार दिनों वह उन्हें रोजाना सड़कों पर उतरना पड़ रहा है। शुक्रवार देर शाम को जहां सोसायटी निवासियों ने कैंडल मार्च निकाला था । शनिवार सुबह सोसाइटी निवासियों ने न्याय की गुहार लगाते हुए कार रैली निकालकर पुलिस कमिश्नर कार्यालय का रुख कर लिया। यहां लोगों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए बिल्डर की गिरफ्तारी की मांग की। मामले में लोगों के बीच पहुंचे एसीपी सुरेंद्र जवाबदेही से बचते नजर आए। पुलिस की कार्यशैली पर जब सवाल उठने लगे तो एसीपी द्वारा भी खानापूर्ति करते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी करने और मामले की जांच के लिए समय मांगा गया है। लोगों ने साफ कर दिया है कि जल्द ही अगर बिल्डर और मैनेजमेंट की गिरफ्तारी नहीं हुई तो वह सड़कों पर उतरकर अपने आंदोलन को और तेज कर देंगे। इसकी पूरी जिम्मेदारी गुड़गांव पुलिस की होगी।