सफीदों, 27 जुलाई (निस)
लोक निर्माण विभाग के विश्रामगृह परिसर में भाजपा के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य एवं पंचकूला के जिला प्रभारी प्रमोद कौशिक ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा व उनके पुत्र सांसद दीपेंद्र हुड्डा द्वारा भाजपा व प्रदेश के मुख्यमंत्री से किए गए सवालों के जवाब में कहा कि प्रदेश में भूपेंद्र हुड्डा की सरकार में आम जनमानस ने कड़वे अनुभव ही लिए हैं, जबकि भाजपा के शासन की हकीकत यह है कि इस सरकार में प्रदेश के कमजोर वर्गों के उन परिवारों के बेरोजगार युवाओं को मेरिट के आधार पर सरकारी नौकरी दी जो कांग्रेस की सरकार में कभी सोच भी नहीं सकते थे कि सरकारी नौकरी मिल सकती है। प्रमोद कौशिक ने भूपेंद्र हुड्डा व दीपेंद्र हुड्डा के नाम जारी सुझाव में कहा कि राजनीतिक प्रतिरोध की भावना से रहित होकर वे दोनों अगर ग्रामीण क्षेत्रों में ईमानदारी से लोगों से बात करें तो उन्हें उनके हर सवाल का जवाब लोग खुद देंगे। उन्होंने कहा भूपेंद्र हुड्डा ने अपने शासन में खुला पक्षपात करते हुए रोहतक व उस इलाके के लोगों का एक तरफ विकास किया, जबकि जींद की घोर उपेक्षा के साथ इसे केवल राजनीतिक अखाड़ा ही बनाए रखा। इस मौके पर सफ़ीदों के भाजपा मंडल अध्यक्ष हरीश शर्मा भी उनके साथ थे।