सोनीपत, 27 जुलाई (हप्र)
विशाल नगर के एक हिस्से में शुक्रवार से ही बिजली गुल थी। देर शाम कुछ समय के लिए बिजली आपूर्ति हुई, उसमें भी काफी कम वोल्टेज थी। उसके बाद बिजली काट दी गई। शनिवार सुबह भी बिजली सुचारू नहीं हुई तो पेयजल संकट गहरा गया। इस पर कॉलोनी की महिलाओं व अन्य लोग एकत्रित होकर दोपहर को सूरी पेट्रोल पंप वाली गली में पहुंचे। वहां कुर्सी डालकर जाम लगा दिया। जिसके बाद दोनों तरफ वाहन रुक गए। लोगों का आरोप था कि बिजली नहीं आने से इनवर्टर भी बंद हो चुके है। गर्मी में हालत खराब है। बार-बार शिकायत करने पर भी बिजली सुचारू नहीं हो सकी। जिस पर जाम लगाने को मजबूर हुए।
जाम की सूचना पर सिटी थाना प्रभारी महेश व एसआई देवेंद्र कुमार मौके पर पहुंचे। उन्होंने लोगों को समझाकर जाम खुलवाया। उसके बाद बिजली निगम के जेई सुखबीर को भी मौके पर बुलाया गया। उनसे बातचीत के बाद लोग अपने घरों को लौट गए। उपमंडल अभियंता विक्की गहलावत ने बताया कि शुक्रवार रात को कालूपुर फीडर की लाइन में फाल्ट आ गया था इससे बिजली बार-बार गुल हो रही थी।