अम्बाला, 28 जुलाई (हप्र)
प्रदेश के पूर्व गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि अम्बाला में निर्माणाधीन सिविल एन्कलेव आगामी 10 अगस्त तक चालू कर दिया जाएगा। 15 अगस्त को आयोध्या के लिए पहली उड़ान भरी जाएगी। विज रविवार को अम्बाला में निर्माणाधीन सिविल एन्कलेव के कार्य का निरीक्षण कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने वहां पर काम करवा रहे अथॉरिटी को कुछ जरूरी हिदायतें दीं और शेष कार्य की जानकारी भी ली। उल्लेखनीय है कि अम्बाला में अनिल विज के भरकस प्रयास से सिविल एन्कलेव (एयरपोर्ट) केंद्र सरकार से मंजूर करवाया था और मुख्यमंत्री हरियाणा से शिलान्यास करवाया था तब से लेकर बड़ी तेज़ी से एयरपोर्ट बनाने का काम चल रहा है। समय-समय पर अनिल विज द्वारा मुआयना भी किया जाता है ताकि समय से काम पूरा हो सके। पत्रकारों से बातचीत करते हुए अनिल विज ने कहा कि यहां पर रात-दिन युद्ध स्तर पर काम चल रहा है। उम्मीद है कि 10 अगस्त तक काम पूरा हो जाएगा और 15 अगस्त को पहली उड़ान अयोध्या की भरी जाएगी। विज ने कहा कि सारी परमिशन जिस-जिस विभाग से लेनी थी वो सब पूरी हो चुकी है।