रांची, 28 जुलाई (एजेंसी)
झारखंड के रांची के भगवान बिरसा जैविक उद्यान के एक केयरटेकर (अभीक्षक) की रविवार को दरियाई घोड़े के हमले में घायल होने के कारण मौत हो गयी । चिड़ियाघर के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि मरने वाले की पहचान संतोष कुमार महतो (54) के रूप में हुई है । उन्होंने बताया कि वह शुक्रवार को कथित तौर पर एक नवजात बच्चे को ले जाने के लिए दरियाई घोड़े के बाड़े में प्रवेश किया था। अधिकारी ने बताया कि मादा दरियाई घोड़े ने महतो पर हमला कर दिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। चिड़ियाघर के निदेशक जब्बार सिंह ने इस घटना की पुष्टि की। इस बीच चिड़ियाघर के रखवालों ने चिड़ियाघर प्राधिकरण के विरोध में मुख्य द्वार बंद कर दिया। चिड़ियाघर में अस्थायी और स्थायी सहित करीब 112 अभीक्षक कार्यरत हैं।