रामपुर बुशहर, 28 जुलाई (निस)
नेपाल के एक उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल ने प्यारीलाल शाही के नेतृत्व में 26 जुलाई से 28 जुलाई तक अपने भारत दौरे के दौरान भारत की सबसे बड़ी भूमिगत जलविद्युत परियोजना नाथपा-झाकड़ी जल विद्युत परियोजना (1500 मेगावाट) का दौरा किया। इस दौरे का उद्देश्य जल विद्युत क्षेत्र में आपसी सहयोग के अवसरों का पता लगाना और इस सुविधा में उपयोग की जाने वाली उन्नत जलविद्युत प्रौद्योगिकियों के बारे में जानकारी प्राप्त करना था। कार्यकारी निदेशक एवं परियोजना प्रमुख मनोज कुमार ने इस प्रतिनिधिमंडल का परम्परागत तरीके से स्वागत किया।