बाबैन, 28 जुलाई (निस)
सरस्वती हेरिटेज बोर्ड के उपाध्यक्ष एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता धुम्मन सिंह किरमच ने कहा है कि पहले पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने और अब नायब सिंह सैनी मुख्यमंत्री ने नौकरियों का पिटारा खोल दिया है,जिससे गरीब परिवार के बेरोजगारों को बिना खर्ची बिना पर्ची के नौकरियां मिल रही है। उन्होंने कहा है कि कांग्रेस के राज में नौकरियां मोटे पैसों मे बिकती थी। जिस कारण गरीब परिवार के बच्चे नौकरियों से वंचित रह जाते थे। भाजपा ने इस परंपरा को खत्म कर गरीब परिवार के बच्चों को भी नौकरियों में हिस्सा देने का काम किया। भाजपा सरकार ने 7400 टीजीटी अध्यापकों की भर्ती पूरी पारदर्शिता के साथ की है जिसमें हजारों गरीब परिवारों के योग्य बच्चों का चयन हुआ है। प्रदेश सरकार ने प्रदेश के एक लाख से अधिक युवाओं को बिल्कुल ईमानदारी और पारदर्शिता के साथ नौकरी दी है जो एक मिसाल है। भाजपा के वरिष्ठ नेता धुम्मन सिंह बाबैन में लोगों के समक्ष बोल रहे थे। पवन सैनी ने कांग्रेस नेताओं से सवाल किया कि उनके कार्यकाल में कितना पैसा गांवों के लिए खर्च किया जाता था, नौकरियां किस आधार दी जाती थी, कांग्रेस शासन में कितने गांवों में बिजली दी गई, गांवों में पानी की व्यवस्था के लिए क्या काम किया, सरकारी तबादलों में भ्रष्टाचार होता था, उनमें कितने रुपये लेते थे? केंद्र एवं प्रदेश में कांग्रेस की सरकार होने के बाद भी सिलेंडर के लिए तीन दिन की प्रतीक्षा क्यों करनी पड़ती थी, बेटियों की शिक्षा के लिए कांग्रेस शासन में क्या किया गया? प्रधानमंत्री फसल योजना में फसल खराबे के अंतर्गत कितना पैसा दिया, बुजुर्गों को 10 वर्ष में कितनी पैंशन दी जाती थी? बुजुर्गों को पेंशन लगवाने के लिए कार्यालयों के छह महीने तक क्यों चक्कर लगवाते थे, कितनी फसलों को एमएसपी पर खरीदा जाता था इन सवालों का कांग्रेस नेता जवाब दें।