नारनौंद (निस) : जींद जिले के गांव डोहाना खेड़ा से कापड़ो गांव में डीजे लगवाकर वापस अपने गांव जा रहे युवकों पर डीजे के बॉक्स गिरने से तीन युवक जख्मी हो गए। इसमें एक 19 वर्षीय चाहित की मौत हो गई जबकि दो घायल हो गये। पुलिस ने गाड़ी चालक के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। गांव डोहाना खेड़ा निवासी सुरेन्द्र कुमार ने पुलिस को बताया कि 26 जुलाई को उसका भतीजा चाहित अपने दोस्त वकील, गुलशन व अन्य साथियों के साथ हरिद्वार कांवड़ लेने जा रही गाड़ी में गांव कापड़ो में डीजे लगवाने आए थे। गांव कापडो से बुडायन रोड पर करीब दो किलोमीटर की दूरी पर तेज रफ्तार गाड़ी पेड़ों की टहनियां टकराने लगी। गाड़ी के ऊपर रखे डीजे के बाक्स पीछे बैठे चाहित, उसके साथी वकील व गुलशन पर गिर गए। राहगीरों से मदद से तीनों को नागरिक अस्पताल पहुंचाया। जहां पर डॉक्टरों ने चाहित को मृत घोषित कर दिया और गुलशन व वकील को हिसार रेफर कर दिया।