भिवानी, 28 जुलाई (हप्र)
प्रदेश के वित्त मंत्री जेपी दलाल ने कहा कि भाजपा सरकार ने अंतोदय परिवारों व पिछड़ा वर्ग के कल्याण व उत्थान के लिए अनेक योजनाएं चलाई हैं। सरकार का प्रयास रहा है कि अंतोदय परिवार व पिछड़ा वर्ग सहित सभी वर्गों के लोग आगे बढ़ें, सभी का उत्थान हो और सभी को बराबर के हक मिलें। उन्होंने कहा कि आज बिना पर्ची- बिना खर्ची के गरीब के घर के बच्चे भी हरियाणा में अधिकारी लग रहे हैं।
अधिकारी वित मंत्री दलाल रविवार को सिवानी में प्रजापत समाज द्वारा आयोजित गुरु दक्ष प्रजापति जयंती समारोह को संबोधित कर रहे थे। गुरु दक्ष प्रजापति जयंती समारोह को सांसद धर्मबीर सिंह, माटी कला बोर्ड के चेयरमैन ईश्वरसिंह मालवाल तथा विधानसभा के उपाध्यक्ष रणवीर सिंह गंगवा के सुपुत्र संजीव गंगवा ने भी संबोधित किया और वित्त मंत्री, सांसद तथा सभी अतिथियों ने विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस पर संस्थान प्रांगण में पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। कार्यक्रम में समाज के प्रतिभाशाली बच्चों को भी सम्मानित किया गया। वित्त मंत्री जेपी दलाल ने कहा कि प्रदेश सरकार की संत महापुरुष सम्मान एवं विचार प्रचार- प्रसार योजना के तहत पहली बार महाराजा दक्ष प्रजापति जयंती राज्य स्तर पर मनाई गई। उन्होंने कहा कि सरकार ने नौकरियों में बीसी-ए के बैकलॉग को जल्द भरने की घोषणा की है। वित मंत्री ने कहा कि आने वाले समय में 60 से 65 हजार नौकरी हरियाणा प्रदेश में मेरिट के आधार पर दी जाएंगी। सांसद धर्मबीर ने कहा कि वैश्वीकरण के आधुनिक युग में समाज के लोगों को आपसी भाई चारे से रहना चाहिए।