डबवाली (निस) : डबवाली में दो नाबालग युवकों से वर्क परमिट के करीब 15 लाख रुपये ऐंठ कर टूरिस्ट वीजा थमाने का मामला सामने आया है। देसूजोधा के दो युवकों गुरशरण सिंह व चरणजीत सिंह ने यूरोप के रोमानिया के वर्क वीजा हेतु डबवाली में संचालित एक इमीग्रेशन इंस्टीट्यूट से संपर्क किया था। आरोप है कि इंस्टीट्यूट संचालक ने उनसे 7.5, 7.5 लाख रुपये वसूल कर एशिया के अरमेनिया का टूरिस्ट वीजा थमा दिया, जिस पर महज़ 10 से 20 हजार रुपये खर्च आता है। ठगी का पता उन्हें चेन्नई एयरपोर्ट पहुंचने पर वीजा दस्तावेजों से चला, जिसमें तीन माह के वर्क परमिट कि बजाय 21 दिनों का टूरिस्ट वीजा था।पीड़ित व आरोपी एक ही गांव से सबंधित हैं। पीड़ित युवकों ने न्याय हेतु पुलिस से संपर्क किया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।