रतिया, 28 जुलाई (निस)
विधायक लक्ष्मण नापा ने रतिया के विकास को गति प्रदान करते हुए रविवार को गावों अजीतनगर और लाम्बा में नारियल फोड़कर लोक निर्माण विभाग के तहत बनने वाली सड़कों के निर्माण कार्य का शुभारम्भ किया। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार सबका साथ-सबका विकास के मूल मन्त्र पर कार्य करती है तथा इसी कड़ी में रतिया क्षेत्र में अनेक सड़कों का निर्माण शुरू किया गया जिसके तहत गांव अजीतनगर में 2.77 करोड़ की लागत से अजीतनगर से सहरान तक बनने वाली सड़क, लाम्बा में गांव स्कूल ढाणी से गांव घासवा तक 6 करोड़ 19 लाख 77 हजार की लागत से 1.5 किमी लम्बी सड़क व रंगोई पुल, गांव लाम्बा से स्कूल ढाणी तक 1 करोड़ 63 लाख 50 हजार रूपये की लागत से 2.25 िकमी लम्बी और गांव लाम्बा से ककू ढाणी तक 11 लाख 91 हजार की लागत से 1.27 किमी लम्बी बनने वाली सड़कों के निर्माण कार्य का शुभारम्भ किया।