रोहतक, 28 जुलाई (निस)
सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि आज हरियाणा का हर वर्ग कांग्रेस में अपना विश्वास जता रहा है और वह चाहता है कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बने ताकि उनकी अपेक्षा पूर्ण हो सके। लोगों को भरोसा है कि कांग्रेस ही एकमात्र पार्टी है जो जनता के लिए खड़ी है। भाजपा सरकार पिछले 10 साल में सबसे विफल सरकार साबित हुई है। कांग्रेस सरकार ने 2004 और 2009 में जो कहा वो पूरा किया, लेकिन भाजपा ने 2014 और 2019 में जो वायदे किये उसे भी पूरा नहीं किया। रविवार को सम्मान समारोह को संबोधित करते हुये सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने यह बात कही।
सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के वोटों में बीस प्रतिशत तक बढ़ोत्तरी हुई और सभी 90 विधानसभाओं में कांग्रेस के वोट बढ़े हैं। वहीं भाजपा के वोट प्रत्येक लोकसभा व विधानसभा क्षेत्र में घटे हैं। इन नतीजों ने साफ संदेश दे दिया है कि प्रदेश के लोग प्रदेश में बदलाव चाहते हैं और कांग्रेस सरकार बनाने जा रहे हैं। 2004 के पहले चौटाला सरकार में अपराधी जेलों से फिरौती मांगते थे, वहीं आज बीजेपी राज में अपराधी जेलों से ही नहीं, विदेशों से बैठ कर फिरौती मांग रहे हैं। अब तो दिनदहाड़े पर्चे फेंककर करोड़ों की फिरौती मांगी जा रही है। बीजेपी सरकार की कमजोरी और नाकामी के चलते हरियाणा में 2004 के पहले चौटाला सरकार वाला जंगलराज वापस लौट आया है। इस अवसर पर प्रमुख रूप से विधायक भारत भूषण बतरा, पूर्व मंत्री सुभाष बतरा, पूर्व विधायक संत कुमार, चक्रवर्ती शर्मा, पार्षद गुलशन ईशपुनियानी, पार्षद सीताराम सचदेवा, पार्षद कदम सिंह अहलावत, बिट्टु सचदेवा, राजू लखीना, गौतम बतरा, मोहित खन्ना, गुलशन डंग, मोनू शर्मा, देवेन्द्र भारत, अमर अरोड़ा, सत्यवान सत्ते, पुनीत बतरा, गुलशन मालिक, बलदेव मलिक, कुलदीप केडी, नन्द कपूर रमेश भाटिया मौजूद थे।
ये लोग शामिल हुये कांग्रेस में
कांग्रेस पार्टी में शामिल होने वालों में प्रमुख रूप से मोहित खन्ना, कपिल खन्ना पुत्र स्व. सतीश खन्ना, अमरदीप भटनागर, करण जुनेजा, साहिल नग्गु, जोगिन्दर, गुलशन नग्गु, नितिन निझावां, प्रिंस मल्होत्रा, शुभम गुलाटी, सौरव मलिक, सौरव कात्याल, रवींद्र ढल, तरुण ढींगरा, मदन कपूर, सागर, पंकज सिक्का, पर्णीत, राहुल नग्गु, समर्थ बंसल, प्रिंस कोचर, सिद्धार्थ शर्मा, दीपक मदान, पप्पू नग्गु, मोहित नग्गु, अमित, नितिन शर्मा, संजय कथुरिया, संजीव गिरधर, सौरव खुराना आदि।