नारनौंद, 28 जुलाई (निस)
कस्बे के वार्ड-3 में एक विवाहिता ने फंदा लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। उसका अंतिम संस्कार भी पैतृक गांव माजरा में कर दिया। घटना के 12 दिन बाद विवाहिता की बहन ने ससुरालपक्ष पर हत्या और गर्भपात करवाने का आरोप लगाया है। पुलिस ने मृतक के पति, देवर, सास और ससुर समेत 5 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
कैथल के गांव सिंगरौली निवासी खुशी ने बताया कि 27 फरवरी 2023 को मेरी शादी नारनौंद में निवासी अंकित और मेरी बहन खुशबू की शादी अंकित के भाई आशीष के साथ हुई थी। उसने आरोप लगाया कि शादी के कुछ समय बाद ही मेरी बहन खुशबू को सभी ससुराल वाले तंग करने लगे और उसके साथ मारपीट की जाती थी। खुशबू का साजिश के तहत गर्भपात करवा दिया गया। खुशबू ने अपने इंस्टाग्राम पर भी प्रताड़ित करने की रील बनाकर पोस्ट की थी। 16 जुलाई को खुशबू ने घर पर वीडियो कॉल करके मां को सारी घटना के बारे में बताया था। उसी दिन मेरी सास मुन्नी देवी ने सूचना दी कि खुशबू ने फंदा लगाकर अपनी जान दे दी है। मैंने इसकी सूचना 112 नंबर पर दी। उसके बाद उसका पोस्टमार्टम करवाया गया। पुलिस और मेरे ससुराल पक्ष ने कुछ कागजों पर मेरे हस्ताक्षर करवाए। पैतृक गांव माजरा में ही खुशबू का अंतिम संस्कार कर दिया और उसका मोबाइल फोन भी गायब कर दिया। इस संबंध में थाना प्रभारी चंद्रभान ने बताया कि पुलिस ने नारनौंद निवासी आशीष, उसके भाई अंकित, ननद गुड्डी, सास मुन्नी देवी और ससुर कृष्ण पर विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।