हिसार, 28 जुलाई (हप्र)
सूर्य नगर फाटक पर पुल एवं अंडरब्रिज के धीमी गति के निर्माण कार्य से अब स्थानीय सूर्य नगर, महावीर काॅलोनी, सेक्टर 1-4, मीलगेट निवासी पूरी तरह से तंग हो चुके हैं और निर्माण कार्य में देरी की हद हो चुकी है।
अगर 2 अक्तूबर से पहले इस पुल एवं अंडरब्रिज का निर्माण पूरा नहीं हुआ तो मदद संस्था स्थानीय नागरिकों के साथ मिलकर आंदोलन करेगी और मुख्यमंत्री को भी हिसार में आने नहीं दिया जाएगा। यह बात मदद संस्था के अध्यक्ष संजीव भोजराज ने हर शनिवार को दिए जाने वाले सांकेतिक धरने पर बातचीत करते हुए कही। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री को अभी तक इसके लिए जिम्मेदार ठेकेदार एवं अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए, लेकिन सरकार, प्रशासन एवं ठेकेदार को जनता की परेशानी नजर नहीं आती। उन्होंने कहा कि जब से मदद संस्था ने यहां धरना लगाना शुरू किया है, कुछ हद तक काम तो शुरू हुआ है, परंतु ऐसा लगता नहीं है कि इस पुल व अंडरब्रिज का कार्य 2 अक्तूबर तक पूरा हो जाएगा।