सोनीपत, 28 जुलाई (हप्र)
पूर्व मंत्री कविता जैन ने कहा कि शहर की जनता फिर से आशीर्वाद देगी तो सोनीपत के विकास को फिर से पंख लगेंगे, क्योंकि गुड़गांव के बाद सोनीपत में विकास की अपार संभावनाएं हैं। अब तो मेट्रो एवं रेपिड रेल आने का रास्ता भी साफ हो चुका है। रविवार को वार्ड नंबर-13, 12, 11 तथा 20 के कार्यकर्ताओं की बैठकों में कविता जैन ने कहा कि चुनाव में छोटी सी कमी 5 वर्ष तक भुगतनी पड़ती है, इसलिए कार्यकर्ता अभी से बूथ के माइक्रो मैनेजमेंट की तैयारी कर लें। उन्होंने कहा कि सोनीपत अलग जिला बनने के बाद भाजपा सरकार के कार्यकाल में जो विकास हुआ वह पहले कभी नहीं हुआ। वरिष्ठ भाजपा नेता राजीव जैन ने कहा कि कार्यकर्ता मतदाता सूची का गहनता से अवलोकन करें और नए वोट बनवाने पर जोर दें। इसके लिए बीएलओ द्वारा 3 व 4 अगस्त तथा 10 व 11 अगस्त को मतदान केंद्रों पर विशेष अभियान चलाया जायेगा। उन्होंने कहा कि शहर के मजबूत कार्यकर्ताओं की टीम की वजह से ही लोकसभा चुनाव में 36 हजार से ज्यादा वोट की बढ़त मिली और यही परिणाम इस बार भी कायम रखना है। इस मौके पार्षद इंदु वलेचा, लक्ष्मी नारायण तनेजा, संजय वलेचा, पूर्व सरपंच सुरेश सैनी, सतबीर सैनी, सतीश वीरमणि, शंकर दास, बाली, विष्णु, शेखर भाटिया, हंसराज बतरा, राकेश शर्मा, रवि, त्यागी, राजू, बिंद्र सैनी, पूर्व पार्षद अशोक शर्मा, किरण बाला व शकील खान मौजूद रहे।