फरीदाबाद, 29 जुलाई (हप्र)
नंगला-सरूरपुर इंडस्ट्रीयल एरिया में खुले में डंप किए गये जहरीले केमिकल में गिरकर रविवार शाम 6 भैंसों की मौत हो गई। पशुओं के मालिक ने संजय कॉलोनी चौकी पुलिस ने खेत मालिक व केमिकल डंप करने वाले व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए शिकायत दी है। पुलिस ने भैंसों का पोस्टमॉर्टम कराकर मामले की जांच शुरू कर दी है। गांव के निवासी घासीराम भड़ाना की करीब एक एकड़ जमीन केमिकल फैक्टरी को लीज पर दी हुई है। इस जमीन में बड़ा गड्ढा खोदकर बड़ी मात्रा में जहरीला केमिकल को डंप किया गया। संदीप की भैंसें उसे पानी का गड्ढा समझकर उसमें कूद गयीं। केमिकल में गिरते ही भैंसें छटपटाने लगीं और बाहर नहीं निकल पाईं। सभी भैंसों ने वहीं पर दम तोड़ दिया। वहां भैंसों को देखने पहुंचे लोगों को सांस लेने में दिक्कत होने लगी। कुछ को उल्टी और चक्कर आ गया। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।