जगाधरी, 29 जुलाई (निस)
कृषि मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने सोमवार अपने कार्यालय पर जनसुनवाई कार्यक्रम में लोगों की समस्याएं सुनी और इनका समाधान किया। कार्यक्रम में लोगों ने बिजली, पानी से संबंधित, अनुदान, स्थानांतरण, पेंशन, पीला राशन कार्ड बनवाने, पक्का मकान बनवाने जैसी कई समस्याएं रखी। कृषि मंत्री ने ज्यादातर समस्याओं का मौके पर ही समाधान कर दिया। कुछ समस्याओं के समाधान के लिए विभाग के अधिकारियों को फोन पर निर्देश दिए। मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार हर वर्ग के हित को ध्यान में रखकर आगे बढ़ रही है। प्रदेश सरकार द्वारा चलाई गई अंत्योदय योजना से गरीब परिवारों में खुशहाली आई रही है। चौ. कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार ने संयुक्त रूप से जनता के हित में आयुष्मान, उज्जवला, चिरायु, दयालु, निरोगी हरियाणा फि ट भारत, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना सहित कई जन जनकल्याणकारी योजनाएं चलाई हैं। उन्होंने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए विशेष कदम उठा रही है।
वाल्मीकि समाज के युवाओं ने थामा भाजपा का दामन
जगाधरी (निस) : वार्ड -3 के गांव उधमगढ़ में लोगों ने कृषि मंत्री कंवरपाल गुर्जर का जोरदार स्वागत किया। इस अवसर पर वाल्मीकि समाज के कई युवाओं ने भाजपा ज्वाइन की। कार्यक्रम में कृषि मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि भाजपा ऐसी सरकार है जिसमें हर वर्ग के व्यक्ति को बिना किसी भेदभाव के बराबर मान-सम्मान मिलता है। सरकार बिना किसी भेदभाव के काम कर रही है। भाजपा सरकार हर वर्ग के हित को ध्यान में रखकर नीतियां एवं योजनाएं बनाती है और प्रदेश में जनहित में असंख्य योजनाओं का लाभ जनता को मिल रहा है। इस अवसर पर भाजपा के विपुल गर्ग, प्रियंक शर्मा आदि भी मौजूद रहे।