पानीपत (वाप्र) : विकास पंचायत एवं सहकारिता मंत्री महीपाल ढांडा ने कोहंड में आयोजित समारोह में कहा कि राज्य सरकार ने साढ़े नौ साल के कार्यकाल में उन सब कार्याें को अंजाम तक पहुंचाया है, जिनके बारे में केवल कल्पना की जा रही थी। इलाज के अभाव में गरीब व्यक्ति अंगूठा लगाकर या उधार पैसा लेकर इलाज कराता था, उसे स्वास्थ्य का विशेष लाभ प्रदान किया गया। वर्तमान में केन्द्र और प्रदेश सरकार की आयुष्मान भारत चिरायु योजना के तहत लोगों को 5 लाख रुपये तक का इलाज सुलभ कराने की सुविधा प्रदान की जा रही है।