चंडीगढ़, 30 जुलाई (ट्रिन्यू)
कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और राज्यसभा सांसद रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि प्रदेश के बेरोजगार युवाओं के 5 साल से अधिक के संघर्ष और जटिल कानूनी प्रक्रिया के बाद मुश्किल से सिरे चढ़ी टीजीटी भर्ती को भी भाजपा ‘वोट बटोरो इवेंट’ बनाने पर तुली है। उनका कहना है कि भर्तियां में जानबूझकर कमियां छोड़ी जाती हैं ताकि युवाओं को रोजगार देने की बजाय भर्तियों को कोर्ट में लटकने के लिए छोड़ दिया जाए। अब जब लोकसभा चुनाव में प्रदेश के युवाओं ने भाजपा के तमाम भ्रामक प्रचार को नकारकर इनको हरा दिया तो इनको भर्तियों की याद आई है।
मंगलवार को चंडीगढ़ से जारी एक बयान में सुरजेवाला ने कहा कि सीएम नायब सिंह सैनी भी पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल की तरह बड़े इवेंटबाज बन रहे हैं। उन्होंने कहा कि जिस प्रदेश में 10 लाख से अधिक उच्च शिक्षित युवा ग्रुप-डी तक की भर्तियों के लिए लाइन लगाए खड़े हैं। वहीं भाजपा की नायब सरकार द्वारा 7 साल में मात्र 7 हज़ार टीजीटी की भर्ती पर इवेंटबाज़ी करना एक ओच्छी मानसिकता का प्रतीक है।