भिवानी, 30 जुलाई (हप्र)
कांग्रेस नेता अभिजीत लाल सिंह ने कहा कि हरियाणा में प्रदेश में कांग्रेस सरकार बनने पर एक बार फिर से खिलाड़ियों के लिए पदक लाओ-पद पाओ की नीति को लागू किया जाएगा, इसके अलावा खिलाड़ियों को नौकरियों में फिर से 3 प्रतिशत का कोटा भी दिया जाएगा। अभिजीत लाल सिंह मंगलवार को गांव धारेडू में हरियाणा मांगे हिसाब अभियान के तहत जनसभा को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने भाजपा की जनविरोधी नीतियों व कांग्रेस के संकल्प पत्र की जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस शासनकाल में खेल एवं खिलाड़ियों को प्रोत्साहन देने के लिए जमीनी स्तर पर अनेक कार्य किए गए, जिसके तहत खेल इंफ्रास्ट्रक्चर को को मजबूत बनाया गया, इसके साथ ही अनेक खेल स्टेडियमों का निर्माण करवाया गया। ताकि खिलाड़ियों को प्रोत्साहन देकर आगे बढ़ाया जा सके, लेकिन भाजपा सरकार ने दिखावे की राजनीति के चलते उनको मिलने वाली सभी सुविधाएं रोक दी गईं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार बनने पर खेल इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने के लिए पहले की तरह गांवों में स्टेडियम बनवाकर उनमें तमाम सुविधाएं मुहैया करवाई जाएंगी। शुरूआत से ही खेल प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने के लिए स्कूली स्तर पर बच्चों को डाइट, भत्ते, कॉचिंग और तमाम सुविधाएं दी जाएंगी। इस अवसर पर सरपंच बजरंग पंडित, नारायण शर्मा, सतीश शर्मा, राजेंद्र शर्मा, जयभगवान शर्मा, पूर्ण पंडित, जगदीश पंडित, जयभगवान, कालू पंच, जयपाल, लख्मीचंद, आजाद, विजेंद्र दहिया, जोगेंद्र, होशियार, पाले मौजूद रहे।