पानीपत, 30 जुलाई (हप्र)
मनरेगा मजदूरों ने अपनी मांगों को लेकर मंगलवार को पंचायत मंत्री महीपाल ढांडा के एल्डिको स्थित आवास पर रोष प्रदर्शन किया और इसके उपरांत मजदूरों ने पंचायत मंत्री के नाम उनके बड़े भाई हरपाल ढांडा को ज्ञापन सौंपा। प्रदर्शन से पहले मनरेगा मजदूरों ने बाबरपुर अनाज मंडी में सभा का आयोजन किया। अखिल भारतीय खेत मजदूर यूनियन हरियाणा के प्रधान जगमाल सिंह, मनरेगा श्रमिक यूनियन जींद के नेता राजेश कुमार ने संयुक्त रूप से सभा की अध्यक्षता की और खेत मजदूर यूनियन के सह सचिव राजेंद्र छौक्कर व मनरेगा कामगार यूनियन कैथल के नेता नरेश कुमार ने संचालन किया। सभा को संबोधित करते हुए सीटू प्रदेश अध्यक्षा सुरेखा, खेत मजदूर यूनियन के प्रदेश महासचिव प्रेमचंद व राज्य कोषाध्यक्ष विनोद कुमार ने कहा कि वर्तमान समय में दिहाड़ीदार मजदूरों एवं गरीबों के लिए रोजगार का संकट है। अगर सरकार चाहती तो बेरोजगारी के इस संकट में गरीबों के लिए मनरेगा वरदान साबित हो सकता है, लेकिन मजदूरों को मनरेगा में काम नहीं दिया जाता।