समालखा, 30 जुलाई (निस)
भाजपा नेता एवं पूर्व मंत्री करतार भड़ाना के पुत्र मनमोहन उर्फ मन्नू भड़ाना ने नारायणा गांव में बाबा गोरखनाथ एवं गूगामेड़ी मंदिर में मत्था टेका और पिछले 12 साल से निर्माणाधीन गोरखनाथ मंदिर को पूरा करने के लिए मंदिर निर्माण कमेटी को 11 लाख रुपये का सहयोग दिया।
इस दौरान नेशनल वुशू चैम्पियनशिप में गोल्ड मेडल लाने वाली गांव की लड़की माफी प्रजापत को आशीर्वाद देते हुए 1 लाख 11 हजार रुपए की सहयोग राशि देकर उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस मौके पर उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि हमारा देश धार्मिक परंपराओं का देश है। मंदिरों में गहरी आस्था है, क्योंकि मंदिर में आकर मन को शांति मिलती है। उन्होंने कहा कि वह समालखा के बेटे हैं, जो लोग उन्हें बाहरी बता रहे हैं, उन्हें मालूम होना चाहिए कि पिछले 28 वर्षों से समालखा में उनका आवास है। उनके पिता करतार भड़ाना यहां से दो बार विधायक और प्रदेश सरकार में मंत्री रहे हैं। इस मौके पर राजस्थान के गूगामेड़ी मंदिर की तर्ज पर गांव नारायणा में बाबा गोरखनाथ एवं गूगामेड़ी मंदिर की निर्माण कमेटी के प्रधान अजमेर छौक्कर, राजकुमार छौक्कर, राजू, ओमपाल सिंह, सूरजा प्रजापत, विनोद छौक्कर, सतपाल छौक्कर व हरिओम शर्मा ने मंदिर निर्माण में मन्नू भड़ाना द्वारा दिए गए सहयोग के लिए आभार व्यक्त करते हुए उन्हें आगामी विधानसभा चुनाव में समर्थन व सहयोग का आश्वासन दिया।