जगाधरी, 30 जुलाई (निस)
राजकीय अध्यापक संघ के प्रतिनिधिमंडल ने हरियाणा के कृषि मंत्री चौ. कंवरपाल गुर्जर को ज्ञापन देकर मांगों से अवगत कराया।
हरियाणा कर्मचारी महासंघ के राज्य सचिव सुनील शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रधान महेंद्र सिंह कलेर के नेतृत्व में राजकीय अध्यापक शिष्टमंडल ने कृषि मंत्री कंवरपाल गुर्जर से मिलकर कर्मचारियों कि समस्याओं से अवगत करवाते हुए इन्हें मुख्यमंत्री हरियाणा के समक्ष उठाने की मांग की। प्रतिनिधिमंडल ने यमुनानगर के अतिथि अध्यापकों को, जो बाहर के जिलों में कार्यरत हैं, वापस बुलाये जाने, पुरानी पेंशन बहाल करने, कर्मचारियों की सेवा निवृत्ति 58 वर्ष से 60 वर्ष करने, कच्चे कर्मचारियों को पक्का करने, कैशलेस मेडिकल सुविधा प्रदान करने, जेबीटी से टीजीटी व टीजीटी से पीजीटी की पदोन्नति शीघ्र कराने की मांग की।
कृषि मंत्री चौ. कंवरपाल गुर्जर ने उनकी मांगें मुख्यमंत्री के समक्ष
रखने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर संघ के मुख्य सलाहकार राकेश गुप्ता, जिला प्रेस प्रवक्ता हरीश चन्द्र, जिला प्रेस सचिव अनिल कांबोज, जिला प्रचार सचिव सुनील शास्त्री, जिला उपप्रधान प्रीतम पंवार, रविंद्र त्यागी, सुखदेव, प्रिंस वर्मा, रवि कुमार, मनोज कुमार, सुदेश कुमार व संजीव कुमार आदि भी मौजूद रहे।