अम्बाला शहर, 31 जुलाई (हप्र)
हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. कमल गुप्ता ने आज अम्बाला शहर में एनएचएम एसोसिएशन से बात करते हुए आश्वासन दिया कि एनएचएम कर्मियों की हड़ताल आगामी एक दो दिन में समाप्त हो जाएगी। उन्होंने कहा कि हर समस्या का समाधान बातचीत से होता है और एनएचएम कर्मचारियों से भी बात की जा रही है। दरअसल स्वास्थ्य मंत्री डॉ. कमल गुप्ता आज अम्बाला छावनी में निर्माणाधीन घरेलू हवाई अड्डे का निरीक्षण करने आए थे। इसके बाद उन्होंने अम्बाला शहर में पहुंच आईएमए के प्रतिनिधिमंडल से आर्य स्कूल चौक के पास स्थित एक निजी अस्पताल में मुलाकात की। आईएमए प्रतिनिधियों ने सरकार की नीतियों को बढ़िया बताया और कहा कि आयुष्मान की पेमेंट रिलीज होने के बाद अब आईएमए को कोई शिकायत नहीं है। इसके बाद वे अम्बाला शहर में ही केमिस्ट एसोसिएशन के प्रधान वीरेंद्र अग्रवाल की दुकान पर पहुंचे। यहां स्वास्थ्य मंत्री ने एनएचएम कर्मचारियों के प्रतिनिधिमंडल व हरियाणा केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन से मुलाकात की। इस दौरान स्टेट केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन प्रधान मनजीत शर्मा, महासचिव अशोक सिंगला, बलित नागपाल व अम्बाला जिला केमिस्ट एसोसिएशन के महासचिव एवं अम्बाला शहर रिटेल केमिस्ट एसोसिएशन के प्रधान विरेंद्र गर्ग, उप प्रधान राजीव शर्मा, रिटेल कैंट प्रधान भारत कोछड, मीडिया प्रभारी दीपांशू अग्रवाल सहित अन्यों ने स्वास्थ्य मंत्री कमल गुप्ता का जोरदार स्वागत किया और अपनी समस्याओं से अवगत करवाया।