समालखा, 31 जुलाई (निस)
बुधवार शाम को हुई तेज बारिश से शहरवासियों को झुलसाती गर्मी से आंशिक राहत तो मिली, लेकिन बरसात का पानी नेशनल हाईवे की सर्विस लेन सहित नगर की सड़कें जलमग्न हो जाने से वाहन चालकों व राहगीरों की परेशानी बढ़ गई, वहीं हरिद्वार से गंगाजल लेकर अपने अपने घरों को लौट रहे शिवभक्त कांवड़ियों को भी सर्विस लेन पर भरे पानी में से गुजरना पड़ा। करीब आधा घंटा तक आसमान से जम कर पानी बरसा जिससे नेशनल हाईवे की दोनों तरफ की सर्विस लेन बरसाती पानी से डूब गई, वहीं बैनीवाल चौक, ब्लूजे रोड पर रविदास चौपाल के सामने, समाज सेवा समिति रोड, गुड़ मंडी गेट सहित शहर की सड़कें व गलियां नदी में तब्दील हो गई। कांवड़िये बिहोली रोड से होते हुए जब जीटी रोड की सर्विस लेन पर पहुंचे तो उन्हें सड़क पर घुटनों तक भरे गंदे पानी से गुजरना पड़ा।