लुधियाना/संगरुर, 31 जुलाई (निस)
किसानों के विरोध के बीच प्रशासन द्वारा लाडोवाल टोल प्लाजा को आज सुबह खोल दिया गया है। टोल प्लाजा के साथ-साथ वहां तक पहुंचने वाली सड़कों पर भी भारी सुरक्षा बल तैनात किये गये हैं। टोल प्लाजा को रोकने जा रहे किसानों को रास्ते में ही रोका जा रहा है। भारतीय मजदूर किसान यूनियन के अध्यक्ष दिलबाग सिंह गिल समेत 10 किसान नेताओं को हिरासत में ले लिया गया है।
बता दें कि भारतीय किसान यूनियन ने पिछले 45 दिनों से टोल प्लाजा को फ्री कर रखा था। किसान संगठनों की मांग थी कि टोल दरों में बढ़ोतरी को वापस लिया जाए, लेकिन आज किसानों की मांगें माने बिना टोल प्लाजा खोल दिया गया। आज से टोल प्लाजा से गुजरने वालों को टोल चुकाना होगा। भारतीय किसान यूनियन ने 16 जून को लाडोवाल टोल प्लाजा को मुक्त कर दिया था, जिसके बाद उन्होंने टोल प्लाजा पर वाहन चालकों से टोल वसूली बंद कर दी गयी थी। अब टोल प्लाजा से निकलने वाले वाहन चालक को फिर से टोल देना होगा।
उल्लेखनीय है कि टोल प्लाजा की सुरक्षा में 250 से ज्यादा पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं। टोल प्लाजा को फ्री कराने के लिए किसान आज एक बार फिर इकट्ठा होने वाले थे, लेकिन जिला पुलिस ने दस किसान नेताओं को हिरासत में ले लिया है। किसान नेता दिलबाग सिंह ने कहा कि अगले 3 दिन बाद हाईकोर्ट में रिट दाखिल की जाएगी। मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान और केंद्रीय पर्यावरण मंत्री नितिन गडकरी के साथ भी बैठक की जाएगी। दिलबाग ने कहा कि उन्हें पता है कि पंजाब पुलिस हाई कोर्ट के दबाव में है, लेकिन किसान किसी भी दबाव में आने वाले नहीं हैं। अब किसान संघर्ष कानूनी तरीके से लड़ेंगे। उधर, एडीसीपी शुभम अग्रवाल ने बताया कि टोल प्लाजा पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम हैं। कानून-व्यवस्था नहीं बिगड़ने दी जाएगी। जो भी टोल प्लाजा पर स्थिति बिगाड़ने की कोशिश करेगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि टोल प्लाजा बंद होने के बाद से अब तक 113 करोड़ रुपये से ज्यादा का नुकसान हो चुका है।
बढ़ी हुई दर 2 जून से की गई थी लागू
टोल कार का पुराना टैक्स 215 एकतरफा और 325 राउंड ट्रिप और मासिक पास 7175 रुपये था। नई दर में एक तरफ का किराया 220 और आने-जाने का 330 रुपये और मासिक पास का किराया 7360 रुपये होगा। इसी तरह हल्के वाहन का पुराना किराया एक तरफ का 350 और आने-जाने का 520 और मासिक पास का 11590 था। नई दर में एक तरफ का किराया 355 रुपये और आने-जाने का 535 रुपये और मासिक पास का किराया 11885 रुपये होगा। 2 एक्सल बस या ट्रक की पुरानी दर 730 एकतरफ़ा और 1095 राउंड ट्रिप और मासिक पास 24285 थी। नई दर एक तरफ के लिए 745 रुपये, पीछे के लिए 1120 रुपये और मासिक पास के लिए 24905 रुपये होगी। तीन एक्सल वाहनों की पुरानी दर एक तरफ 795 और पीछे 1190 थी और मासिक पास 26490 था। नई दर एक तरफा 815 और वापसी 1225 और मासिक पास 27170 होगा। भारी निर्माण मशीनरी चार एक्सल वाहनों की पुरानी दर एक तरफा 1140 और राउंड ट्रिप 1715 और मासिक पास 38,085 थी। नई दर एक तरफ 1170 और पीछे 1755 और मासिक पास 39055 होगा। सात और अधिक एक्सल के लिए पुरानी दर 1390 एक तरफ़ा, 2085 राउंड ट्रिप थी। नई दर में एक तरफ का किराया 1425, वापसी का किराया 2140 और मासिक पास का किराया 47 हजार 545 है. इसके साथ ही टोल प्लाजा के 20 किलोमीटर के दायरे में रहने वालों के लिए पास रेट भी 2 जून से 330 से बढ़ाकर 340 कर दिया गया है।