कैथल, 31 जुलाई (हप्र)
पूंडरी विधायक रणधीर सिंह गोलन का आहूं गांव में पहुंचने पर ग्रामीणों ने जोरदार स्वागत किया। विधायक गोलन ने सभी साथियों का हाथ जोड़कर अभिवादन स्वीकार किया। गोलन ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि मैंने आपके गांव में काम के रिकार्ड स्थापित किए हैं।
अपना दायित्व समझकर आपके लिए विकास करके दिखाया है। अब चुनावों में उसी आधार पर आपसे फल मांग रहा हूं। हमें बिना किसी जातिवाद के काम करने वाले इंसान का साथ देना चाहिए, जो हमारी भलाई के काम करे। रणधीर गोलन नें कहा कि आज पूंडरी हलके के 40 गांवों में लाइटें जगमग होती हैं, यह रिकार्ड भी केवल पूंडरी में ही कायम है।
गोलन ने आगे कहा कि आपका और मेरा रिश्ता पूरी तरह से पारिवारिक बन गया है। रणधीर गोलन ने हमेशा सत्य और सिद्धांतों की राजनीति की है कभी भी झूठ का सहारा नहीं लिया।
इस अवसर पर विधायक के साथ धीर सिंह सरपंच, बिशन नंबरदार, सुशील, बाबू राम, मामचंद, भाग सिंह, उदय सिंह, किशन चंद, रमेश, जिले सिंह, अमर सिंह, केहर सिंह पंच, कृष्ण कुमार, अमरदीप समेत सैंकडों ग्रामीण उपस्थित रहे।