करनाल, 31 जुलाई (हप्र)
पूर्व विधायक सुमिता सिंह ‘हरियाणा मांगे हिसाब’ अभियान के तहत बुधवार को बाल्मिकी बस्ती मॉडल टाउन में पहुंची। जहां पर लोगों ने पूर्व विधााक का स्वागत किया। वाल्मीकि बस्ती के निवासियों ने पूर्व विधायक को बिजली, पानी की समस्या के बारे में बताया। पूर्व विधायक ने कहा कि ट्यूबवैल लगने के बाद पानी की समस्या दूर हो जाएगी। उन्होंने कहा कि हम हर गांव, हर शहर, हर गली, हर घर, हर परिवार के बीच जाएंगे और भाजपा सरकार के कारनामों की पोल खोलेंगे। उन्होंने कहा कि इस सरकार ने पिछले 10 साल में हरियाणा को कहां से कहां पहुंचा दिया। कांग्रेस के राज में हर व्यक्ति खुश था लेकिन भाजपा की दमनकारी नीतियों ने प्रदेश को बर्बादी के कगार पर लाकर खड़ा कर दिया है। भाजपा ने पिछले 10 साल में विकास की बात तो दूर हर वर्ग को दु:खी करने का काम किया है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार आने पर गृहणियों को 500 रुपये में रसोई गैस सिलेंडर देंगे। हर परिवार को 300 यूनिट बिजली मुफ्त देंगे। हरियाणा में कांग्रेस सरकार बनने पर हर बुजुर्ग को 6 हजार रुपए महीना पेंशन देंगे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस का साथ दें और कांग्रेस सरकार आने पर आप सभी की समस्याओं का समाधान किया जायेगा।
इस मौके पर राजीव देओल, वरुण कंबोज, कुलदीप, मनोज शर्मा, भगवत सैनी, अशोक, राजकुमार, रामकिशन, सुनीता, शीला, सुरिंदर, संदीप मौजूद रहे।