सफीदों, 31 जुलाई (निस)
सफीदों के लूदाना गांव के खेतों में किसानों के दो गुटों के बीच नहरी पानी को लेकर विवाद हो गया जिसमें एक व्यक्ति के घायल होने की खबर है।
गांव के शीशपाल ने बताया कि उसके खेत में एक एकड़ जमीन खाली है जिसमें पानी लगाने के लिए उसने गांव के सुरेश का राजबाहे का नहरी पानी उधार लिया था और इसके लिए उसने रात में सुरेश की वाराबंदी में खेत में नहरी नाली का नाका खोल दिया था। उसका कहना है कि भोपाल, उसका बेटा सुनील व एक अन्य रोहित पाइप लगाकर नहरी पानी की चोरी कर रहे थे। इस पर उन्होंने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। शीशपाल का कहना है कि उसने, क्योंकि सुरेश का पानी उधार लिया था और पानी का वार सुरेश का था, उसने सुरेश को मौके पर बुलाया। उसका कहना है कि जब तक सुरेश मौके पर रहा तब तक तो आरोपी खामोश रहे लेकिन उसके चले जाने के बाद उन्होंने जेली, कस्सी व कुल्हाड़ी के साथ उस पर वार किया जिसमें वह बुरी तरह घायल हो गया। उसने इसकी शिकायत पिल्लूखेड़ा पुलिस को दी जिसने तीनों आरोपियों पर केस दर्ज कर
लिया है।