झज्जर, 31 जुलाई (हप्र)
पेरिस ओलंपिक में लगातार 2 मेडल जीतने पर भाजपा के राष्ट्रीय सचिव ओपी धनखड़ ने मनु भाकर व उसके परिवार को बधाई दी है और कहा कि मनु भाकर ने ऐसा करके जिला, प्रदेश और देश का नाम विश्व के खेल पटल पर चमकाया।
नेहरू कॉलेज में एक कार्यक्रम में शिरकत करने के बाद ओपी धनखड़ ने यह बात कही। उन्होंने कहा कि पूरा देश मनु की ओर देख रहा है और उम्मीद है कि वह पेरिस ओलंपिक में हैट्रिक लगेगी। तीसरे इवेंट में मनु का गोल्डन गर्ल बनने की पूरी-पूरी उम्मीद है। उन्होंने कहा कि उन्होंने झज्जर जिले को हरियाणा का अखाड़ बताया। उन्होंने कहा कि झज्जर जिले में ढाई हजार युवक प्रतिदिन 45 अखाड़ों में अभ्यास करते है। कोई भी ऐसा खेल नहीं है जिसमें झज्जर जिले के युवा रूचि न रखते हो। उन्होंने झज्जर जिले को अर्जुन और भीम अवार्डी बताया। धनखड़ ने कहा कि मनु को अभी बहुत आगे जाना है। केन्द्र सरकार ने अभी हरियाणा के तीन खिलाड़ियों को पदमश्री अवार्ड से नवाजा था। उम्मीद यहीं है कि जब समय आएगा तो मनु को भी यह अवार्ड जरूर मिलेगा।