जींद, 31 जुलाई(हप्र)
सर्वजातीय खाप पंचायत के राष्ट्रीय संयोजक टेकराम कंडेला ने कहा कि सामाजिक ताने-बाने को बनाए रखने के लिए खाप पंचायतों और तपों का बेहद महत्वपूर्ण योगदान रहा है। एक गांव और एक गोत्र तथा गांव की सीमा से लगते गांव में शादी पर रोक लगनी चाहिए। लड़का-लड़की की शादी माता-पिता की सहमति से होनी चाहिए। लीव- इन -रिलेशनशिप पर पाबंदी लगाई जानी चाहिए।
टेकराम कंडेला बुधवार को कंडेला गांव में हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान की कई खापों के प्रतिनिधियों से सामाजिक मुद्दों पर चर्चा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि इन मुद्दों को लेकर सर्वजातीय खाप के ऐतिहासिक चबूतरे पर कई बार उत्तरी भारत की खाप पंचायतों के सम्मेलन हो चुके हैं। उत्तर प्रदेश, दिल्ली व हरियाणा की खाप भी अपने-अपने स्तर पर सम्मेलन बुला चुकी हैं। 29 जुलाई को जींद के दनोदा गांव में बिनैण खाप के ऐतिहासिक चबूतरे पर उत्तरी भारत की बिनैण खाप के प्रधान रघुबीर सिंह नैन की अध्यक्षता में जो सम्मेलन हुआ, उसमें भी इन मुद्दों पर एक जन आंदोलन शुरू करने पर सहमति बनी है। अब इन सामाजिक मुद्दों पर देश के प्रधानमंत्री, गृहमंत्री और विपक्ष के नेताओं कोआपस में बैठकर गंभीरता से विचार करना चाहिए। आज हिंदू विवाह अधिनियम और कानून में बदलाव करने की जरूरत है।