सोनीपत, 31 जुलाई (हप्र)
मुरथल रोड स्थित आदर्श नगर के पास कवर (पक्की) की गई ड्रेन नंबर-6 पर खुले मैनहोल में गिरकर 11 वर्षीय बालक की मौत के मामले में उसके पिता के बयान पर ठेकेदार व संबंधित निगम अधिकारियों पर लापरवाही का मुकदमा दर्ज किया है। वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों को सौंप दिया। मूलरूप से उत्तर प्रदेश के जिला बदायूं निवासी राजू वर्तमान में परिवार सहित मुरथल रोड स्थित आदर्श नगर में रह रहे हैं। उनका बेटा विवेक (11 वर्ष) मुरथल अड्डा के पास स्थित राजकीय स्कूल में छठी कक्षा में पढ़ता था। विवेक मंगलवार दोपहर बाद स्कूल से आने के बाद मुरथल रोड की तरफ खाने का सामान लेने गया था। वापस आते समय विवेक पक्की की गई ड्रेन नंबर-6 पर खुले पड़े मैनहोल में गिर गया। जानकारी मिलने पर पवन ने परिजनों, अन्य लोग और एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच गई। देर रात सवा 11 बजे बालक का शव बरामद किया गया। मामले में विवेक के पिता राजू ने आरोप लगाया है कि खुले मेनहोल के कारण उनके बेटे की जान गई है। उन्होंने ठेकेदार व संबंधित अधिकारियों पर लापरवाही का आरोप लगाया है। जिस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।
”ड्रेन नंबर-6 के खुले मेनहोल में बालक के गिरने से मौत के मामले में पिता के बयान पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले में जांच कर ठोस कार्रवाई की जाएगी।”
-राजपाल, एसीपी सोनीपत