सोनीपत, 31 जुलाई (हप्र)
मुख्यमंत्री के पूर्व मीडिया सलाहकार एवं वरिष्ठ भाजपा नेता राजीव जैन ने ‘साथी फाउंडेशन’ के सहयोग से मोबाइल डिस्पेंसरी वैन का शुभारंभ किया, जिसके तहत कांवड़ियों को दवाइयां तथा चिकित्सा सेवा दी जाएंगी ।
बुधवार को पुरखास रोड स्थित कार्यालय के बाहर से मोबाइल डिस्पेंसरी वैन को झंडी दिखाकर रवाना करते हुए राजीव जैन ने कहा की गौरीपुर मोड़ से सोनीपत मार्ग पर सेवा प्रदान की जाएगी और वाहन के साथ भाजपा के जिला उपाध्यक्ष संजीव वलेचा, सोनू कालरा और नरेंद्र जोगी अपनी सेवाएं देंगे। उन्होंने कहा कि सावन के महीने में लाखों भक्तजन हरिद्वार से पैदल कांवड़ लेकर अपने अपने गंतव्य स्थानों पर जाते हैं, जिन्हे पैदल चलने में काफी परेशानी होती है, विशेषकर पैरों में छाले पड़ जाते हैं या चोट लग जाती है, इसलिए मोबाइल डिस्पेंसरी वैन शुरू की गई है। इस अवसर पर श्रवण जाहरी, सचिन अहलावत, सुरेंद्र खत्री, प्रवेश आंतिल, पवन गुप्ता, जगबीर छिकारा, योगेश, नवीन, राजेंद्र, पंडित धर्म चंद आदि मौजूद रहे।