रेवाड़ी, 1 अगस्त (हप्र)
शहर के पोसवाल चौक स्थित एक समारोह स्थल पर विवाह के दौरान कुछ बाराती पिस्तौल लेकर पहुंचे, जिसे लेकर समारोह स्थल के मालिक ने पुलिस को शिकायत दी है कि उन्होंने प्रशासन के नियमों की उल्लघंना की है। मॉडल टाउन थाना पुलिस को दी शिकायत में विकास नगर के सुरेश कुमार ने कहा कि उसने अपने भाई रमेश, सुरेन्द्र व कमल के साथ मिलकर मैरिज पैलेस बनाया हुआ है। कोनसीवास के ईश्वर सिंह ने अपनी बेटी की शादी के लिए उनका समारोह स्थल बुक किया था। बुक करते समय हमने सभी शर्तें बता दी थी, लेकिन शादी के दौरान अनेक बारातियों के पास पिस्तौलें थी। जबकि हमने ईश्वर को समझा दिया था कि नियम के अनुसार पिस्तौल लेकर कोई भी युवक समारोह में शामिल नहीं किया जा सकता। लेकिन उसने व बारातियों ने उसकी नहीं सुनी। जिससे समारोह में शामिल लोगों में भय का माहौल बन गया और उन्होंने समारोह स्थल को लेकर बातें बनाना शुरू कर दिया। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची तो पिस्तौल लेकर पहुंचे लोग बाहर निकल गये। समारोह में लगे सीसीटीवी कैमरे चैक किये गए तो पाया कि 20 से 25 लोग पिस्तौल लेकर आए थे। चैक करने पर कुछ लोगों के पास ही लाइसेंस थे। सुरेश कुमार ने बताया कि पूछताछ में सामने आया है कि दूल्हा आकाश आपराधिक प्रवृत्ति का है और उस पर अनेक मामले दर्ज हैं। समारोह बुक करते समय ईश्वर ने यह सब नहीं बताई। शादी में शामिल हुए लोगों ने प्रशासन द्वारा जारी निर्देशों की अवहेलना की।
नाबालिग का अपहरण, 2 पर केस दर्ज
जींद (जुलाना) (हप्र): जुलाना क्षेत्र के एक गांव से एक नाबालिग लड़की का अपहरण करने के आरोप में पुलिस ने दो नामजद युवकों के खिलाफ केस दर्ज किया है। एक व्यक्ति ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसकी 16 वर्षीय लड़की का दो नामजद युवकों ने 31 जुलाई को अपहरण कर लिया। परिजनों ने उनको काफी तलाश किया, लेकिन कोई सुराग नहीं लग पाया। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।