चंडीगढ़, 1 अगस्त (ट्रिन्यू)
राजकीय स्कूलों में कार्यरत कंप्यूटर शिक्षक और लैब सहायकों की आनलाइन वन स्कूल पोर्टल पर हाजिरी लगेगी। माध्यमिक शिक्षा निदेशालय की ओर से सभी जिला शिक्षा अधिकारी और खंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देश जारी किए गए हैं कि वन स्कूल पोर्टल सूट पर उपस्थिति दर्ज की जाएगी। इसको लेकर सरकारी स्कूलों के लॉगिन में विकल्प प्रदान किया गया है। साथ ही यह भी निर्देश दिए गए हैं कि प्रधानाचार्य व स्कूल प्रमुख जुलाई माह के लिए कंप्यूटर शिक्षक व सहायकों की उपस्थिति रिपोर्ट वन स्कूल पोर्टल के माध्यम से 5 अगस्त तक भिजवाएं।