पानीपत, 1 अगस्त (हप्र)
गांव सौदापुर में बृहस्पतिवार को विवाहिता ने संदिग्ध परिस्थितियों में फंदा लगाकर अपनी जान दे दी। पुलिस के अनुसार, सूरज गांव सौदापुर का रहने वाला है। उसकी 6 साल पहले रेवाड़ी निवासी पिंकी के साथ शादी हुई थी। उनकी 2 साल की बेटी है। सूरज ड्राइविंग करता है और रोजाना की तरह बृहस्पतिवार को भी अपने काम पर गया था। घर पर उसके पिता रण सिंह और बेटी एलिजा थी। बृहस्पतिवार दोपहर 12 बजे सूरज के पास उसके पास पिता का फोन आया और बताया कि पिंकी ने चुन्नी से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है। पिता ने बताया था कि घटना के समय बेटी एलिजा कमरे के अंदर काफी देर से रो रही थी। उसके बाद शक होने पर कमरे की तरफ गया तो दरवाजा बंद मिला। किसी तरह से दरवाजे को खोला गया तो देखा कि पिंकी फंदे पर लटकी हुई थी। इस मामले में पुराना औद्योगिक थाना पुलिस जांच कर रही है और शुक्रवार को महिला का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा।शव को सिविल अस्पताल के शव गृह में भिजवाया गया है।