पंचकूला, 1 अगस्त (हप्र)
अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन और श्याम बाबा परिवार के संयुक्त प्रयासों से पदयात्रा 3 अगस्त को चंडीगढ़ से शुरू होकर 14 अगस्त को अग्रोहा शक्तिपीठ पर पहुंचेगी। यात्रा अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के ब्रांड एंबेसडर भजन सम्राट कन्हैया मित्तल और राष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल शरण गर्ग की अगुवाई में चलेगी। यात्रा का शुभारंभ 3 अगस्त को अग्रसेन भवन सेक्टर 30 चंडीगढ़ से होगा। तत्पश्चात विभिन्न स्थानों पर भव्य स्वागत के साथ पंचकूला प्रवेश द्वार में पहुंचेगी जहां पर समाज के सदस्यों और अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल शरण गर्ग, अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के राष्ट्रीय उपमहामंत्री सीबी गोयल, हरियाणा अध्यक्ष कुलभूषण गोयल, महामंत्री विजय बंसल, तेजपाल गुप्ता के साथ पंचकूला के गणमान्य अग्रवाल समाज के लोगों द्वारा स्वागत किया जाएगा। यह जानकारी अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के राष्ट्रीय उपमहामंत्री सीबी गोयल ने दी। बताया कि बैंड बाजे के साथ अग्रवाल समाज के 18 गोत्र के प्रतिक और महाराजा अग्रसेन रथयात्रा की अगुवाई में यात्रा आगे बढ़ेगी। इस अवसर पर विस अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता के साथ उत्तराखंड के संगठन मंत्री रोशनलाल भी यात्रा का स्वागत करेंगे। इसके उपरांत अग्रवाल भवन में भजन कीर्तन कन्हैया मित्तल करेंगे।