अरविंद शर्मा/निस
जगाधरी, 2 अगस्त
पार्टी से नाराज चल रहे भाजपा नेता राकी मित्तल ने शुक्रवार को कांग्रेस नेता आदर्शपाल के जगाधरी स्थित निवास पर पत्रकारों से बातचीत में मौजूदा सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि हरियाणा में कानून का शासन नहीं है। अपराधियों के हौसले यहां पर बुलंद हैं। राकी ने कहा कि प्रदेश में रोज अपराधिक घटनाएं हो रही हैं। व्यापारियों से फिरोती मांगी जा रही है। उन्होंने कहा कि सरकार की नीतियां व्यापारी कम्युनिटी को खत्म करने में लगी हुई है। उन्होंने कहा कि व्यापारी वर्ग, कमेरा वर्ग व कर्मचारी वर्ग जिसे समर्थन देगा उसकी सरकार बनेगी। भाजपा नेता ने कहा कि यह सरकार आवाज उठाने वालों पर बल प्रयोग करा रही है। राकी मित्तल ने कहा कि आदर्शपाल उनके मित्र हैं। इनकी कार्यशैली को जनता पसंद करती है। वह चुनाव में आदर्शपाल के लिए काम करेंगे। उन्होंने बताया कि उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी को मिलने के लिए पत्र लिखा है। यदि 15 अगस्त तक उन्हें नहीं बुलाया गया तो वह भाजपा को लेकर बड़ा ऐलान करेंगे। राकी मित्तल ने कहा कि वह कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के पक्ष में गाना गाकर उनसे माफी मांगेंगे।
इस अवसर पर राजेश सरां, ललित गुलाबगढ़, रोहित कुमार, इंद्रराज मथाना, रणधीर सिंह भी मौजूद रहे।