जगाधरी, 2 अगस्त (निस)
अरोड़वंश समाज संगठन की बैठक शुक्रवार को मुल्खराज दुआ की अध्यक्षता में हुई। बैठक में संस्था से संबंधित अनेक विषयों पर चर्चा की गई। बैठक में विचार विमर्श किया गया कि समाज ने दो बार विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस मनाया, लेकिन इसका आम पब्लिक पर कोई सार्थक असर नहीं हुआ। अब इस विषय में सरकार से विभाजन के समय शहीद हुए लाखों लोगों की याद में जगाधरी में शहीदी स्मारक बनाने की मांग की। इसमें समाज पूरा सहयोग करेगा। संगठन के प्रधान सुभाष अरोड़ा ने बताया कि कुष्ठाश्रम के पीछे नाले के साथ साथ लगभग 1500 गज़ जगह खाली पड़ी हुई है जो कि नगर निगम की है। इस जगह में पार्क बनवा कर छोटा सा स्टैच्यू तैयार कर सकते हैं।
इस मौके पर अशोक नारंग, अनिल अरोड़ा, हरीश चानणा, सतपाल दुआ, देवेन्द्र चावला, राकेश अरोड़ा, महेन्द्र दुआ, नवल अरोड़ा आदि भी मौजूद रहे।