नयी दिल्ली (एजेंसी)
वर्ष 2024 में अब तक तीन देशों में हिंसा या हमलों में भारत के सात छात्रों की मौत हुई है। विदेश राज्य मंत्री कीर्तिवर्धन सिंह ने राज्यसभा को पिछले पांच वर्षों के दौरान दूसरे देशों में हमलों में मारे गए भारतीय छात्रों की संख्या के बारे में पूछे गए एक सवाल के लिखित जवाब में यह जानकारी दी। आंकड़ों के अनुसार, इस साल विभिन्न देशों में दुर्घटनाओं या चिकित्सा संबंधी कारणों के चलते 124 भारतीय छात्रों की मौत हुई। सिंह ने बताया कि हमलों में चार कनाडा में, दो अमेरिका में और एक ऑस्ट्रेलिया में मारा गया। मंत्री द्वारा साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार, 2023 में दो देशों – अमेरिका में चार और कनाडा में एक भारतीय छात्र की हिंसा में मौत हुई।