चंडीगढ़, 2 अगस्त (ट्रिन्यू)
हरियाणा प्रदेश कांग्रेस ने विधानसभा चुनावों की तैयारियां तेज कर दी हैं। पार्टी हाईकमान ने विधानसभा चुनावों के लिए पार्टी के वरिष्ठ नेता अजय माकन की अध्यक्षता में चार सदस्यीय स्क्रीनिंग कमेटी का गठन किया है। माकन की गिनती गांधी परिवार के नजदीकियों में होती है। दिल्ली की राजनीति में सक्रिय होने के चलते उन्हें हरियाणा के राजनीतिक हालात की भी परख है।
आमतौर पर राज्यों में स्क्रीनिंग कमेटी का इंचार्ज साथ लगते राज्यों के नेताओं को ही नियुक्त किया जाता है। अजय माकन हरियाणा से राज्यसभा जाने की भी कोशिश कर चुके हैं, लेकिन वे कामयाब नहीं हो सके। माकन कमेटी में मणिकम टैगोर, जिग्नेश मेवाणी व बीवी श्रीनिवास को सदस्यों के रूप में शामिल किया है। यहां बता दें कि पार्टी प्रदेशाध्यक्ष चौ़ उदयभान की अध्यक्षता में पहले से ही स्टेट इलेक्शन कमेटी बनी हुई है। पार्टी द्वारा विधानसभा की नब्बे सीटों के लिए टिकट के दावेदार नेताओं को आवेदन करने के लिए कहा हुआ है। बृहस्पतिवार तक चंडीगढ़ स्थित प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में नब्बे सीटों के लिए 2100 से अधिक नेताओं के आवेदन जमा हो चुके थे। 10 अगस्त तक आवेदन किए जा सकेंगे। इसके बाद इलेक्शन कमेटी आवेदन फार्मों की छंटनी करेगी। इलेक्शन कमेटी की ओर से सभी हलकों के लिए प्रमुख नेताओं के नाम का पैनल बनाकर स्क्रीनिंग कमेटी के पास भेजा जाएगा। स्क्रीनिंग कमेटी सभी नामों पर विचार-विमर्श करेगी। इतना ही नहीं, स्क्रीनिंग कमेटी अपने स्तर पर भी सभी नब्बे हलकों के लिए सर्वे करवा सकती है। सर्वे रिपोर्ट और खुद की ग्राउंड से जुटाई गई फीडबैक रिपोर्ट व स्थानीय नेताओं से विचार-विमर्श करने के बाद स्क्रीनिंग कमेटी की ओर से सभी हलकों के लिए प्रत्याशियों के नामों के पैनल तैयार करके कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति के पास भेजे जाएंगे।