गुरुग्राम, 2 अगस्त (हप्र)
भाजपा सांसद एवं केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह द्वारा बंधवाड़ी स्थित कचरा प्लांट का दौरा किए जाने और गुरुग्राम में बन रहे कूड़े के पहाड़ को लेकर सरकार की कूड़ा निस्तारण योजना पर सवाल उठाए जाने पर कांग्रेस नेता पंकज डावर ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि अपनी ही सरकार की गलतियां बताना राजनैतिक दांवपेच का हिस्सा दिखाई देता है।
पंकज डावर ने कहा कि गुरुग्राम लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी रह चुके राज बब्बर द्वारा गुरुग्राम में गंदगी व कूड़े की समस्या को जोर-शोर से उठाया जा रहा है। अब तीन माह बाद जैसे जैसे विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहे हैं भाजपा के वरिष्ठ नेता व मंत्री अपनी गलतियां सुधारने में जुट गए हैं। एक दिन पहले गुरुग्राम सांसद राव इंद्रजीत सिंह द्वारा कूड़े के पहाड़ को लेकर जिस तरह से सरकार को कठघरे में खड़ा किया गया, उसकी हम सराहना करते हैं लेकिन हमारा सवाल है कि राव साहब इससे पहले कहां थे। यह कूड़े का पहाड़ एक दिन में नहीं तैयार हुआ है। सच्चाई तो यह है कि जब से भाजपा की सरकार बनी है तब से कूड़ा निस्तारण के कार्य को लेकर निजी कंपनियों पर पानी की तरह पैसा बहाया गया।