सोनीपत, 2 अगस्त (हप्र)
हरिद्वार से डाक कांवड़ लेकर गांव अटेरना लौट रहे कांवड़ियों का उत्तर प्रदेश के जिला बागपत के भड़ल के निकट गांव हलालपुर के कांवड़ियों के बीच झगड़ा हो गया। जिसमें अटेरना के कांवड़िये की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। हमले में 6 अन्य घायल हो गए। उत्तर प्रदेश पुलिस मामले की जांच कर रही है। मृतक युवक का शव सोनीपत के नागरिक अस्पताल में पहुंचाया गया है। गांव अटेरना निवासी हर्ष ने बताया कि उनके छोटे भाई वंश (18) गांव के युवाओं के साथ डाक कांवड़ अपने भाई के साथ लौट रहा था। यूपी के बागपत स्थित गांव भड़ल में आगे निकलने को लेकर हुई नोकझोंक में उनकी बाइक छीन ली गई। बाइक छीनने का आरोप बागपत के गांव हलालपुर के कांवड़ियों पर है। जिसके बाद उनमें झगड़ा हो गया। हलालपुर गांव के कांवड़ियों ने वंश और उसके साथियों पर चाकू व डंडों से हमला कर दिया। जिसमें वंश को बचाने गए रोहित व विजय भी बुरी तरह घायल हो गए। साथ ही कर्ण, प्रवीन, नितिन, रितेश व प्रवीन भी चोटिल हैं। कांवड़ लेने साथ गए हरिओम का आरोप है कि वह घटना के बाद मदद के लिए दोघट थाने में पहुचे लेकिन वहां पुलिसकर्मियों ने उन्हें छपरौली जाने को कहा। वह घायलों को लेकर पहले बनौली की पीएचसी में पहुंचे। जहां से उन्हें बागपत भेज दिया। उनके एक साथी वंश की मौत हो गई। जिस पर वह अपने साथी वंश का शव सोनीपत के नागरिक अस्पताल में ले आए।