भिवानी, 2 अगस्त (हप्र)
जीतूवाला ओवरब्रिज निर्माण में देरी के विरोध तथा निर्माण कार्य में लापरवाही बरतने वाले वाले अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर रेल अंडरपास महापंचायत, सुधार समिति, आरडब्ल्यूए के संयुक्त तत्वावधान में जीतूवाला रेल फाटक पर निर्माणाधीन पुल के नीचे अनिश्चितकालीन धरना शुक्रवार को छठे दिन भी जारी रहा। धरने की अध्यक्षता रामवीर सिंह उर्फ राजपूत ने की। इस मौके पर आप प्रदेश उपाध्यक्ष इंदु शर्मा, कांग्रेस नेता प्रदीप गुलिया, जिला पार्षद मोनू देवसर, जिला पार्षद सतबीर सिंह सांगा, पूर्व सरपंच मनबीर देवसर, बजीणा के पूर्व सरपंच अधिवक्ता राजेश जांगड़ा, आरा एसोसिएशन प्रधान बीरू जांगड़ा व पूर्ण जांगड़ा मौजूद रहे। रामबीर सिंह राजपूत ने एसडीएम की अध्यक्षता में कमेटी बनाई जाने के निर्णय का स्वागत करते है, लेकिन कमेटी ने अभी तक धरने पर बैठे लोगों से संपर्क तक नहीं किया। उन्होंने डीसी से मांग की है कि वे एक बार लाइनपार क्षेत्र का स्वयं निरीक्षण करें। 10 अगस्त तक पुल निर्माण कार्य में तेजी, सर्विस रोड शुरू करने, सीवर लाइन शिफ्टिंग कार्य करने बारे उचित कदम नहीं उठाए गए तो 11 अगस्त को शहर में रोष प्रदर्शन करेंगे।