कैथल (हप्र)
आरकेएसडी कॉलेज कैथल की लाइब्रेरी में कॉलेज के लाइब्रेरियन डॉ. नरेश कुमार द्वारा कॉलेज के टीचिंग स्टाफ के लिए लाइब्रेरी ओरिएंटेशन प्रोग्राम का आयोजन किया गया। इसका उद्देश्य नवनियुक्त एडहॉक स्टाफ सदस्यों को कॉलेज सेंट्रल लाइब्रेरी, इसकी ओपन शेल्फ सुविधा, ई-रिसोर्सेज तथा इस महत्वपूर्ण कैंपस संसाधन के समुचित संचालन को नियंत्रित करने वाले नियमों व विनियमों की जानकारी प्रदान करना है। लाइब्रेरी ओरिएंटेशन प्रोग्राम का मूल सिद्धांत सभी कोर्स व कठिनाई स्तरों पर स्टाफ व विद्यार्थियों के लिए लाइब्रेरी के उपयोग को आसान व प्रभावी बनाना तथा उन्हें नियमित लाइब्रेरी जाने के लिए प्रोत्साहित करना तथा ऐसा ज्ञान प्राप्त करना है जिसे लागू किया जा सके। प्राचार्य डॉ. संजय गोयल ने कहा कि कॉलेज लाइब्रेरी उच्च शिक्षा के क्षेत्र में सरकार की पहलों तथा शिक्षा के क्षेत्र में शिक्षण, शोध व विस्तार गतिविधियों में इसकी भूमिका को दर्शाती है। डॉ. नरेश कुमार ने कहा कि कॉलेज, इस कार्यक्रम के माध्यम से लाइब्रेरी सुविधाओं के बारे में जानकारी प्रसारित करता है, जिसमें ओपन एक्सेस शेल्फ, ओपीएसी सर्चिंग के लिए कंप्यूटर, नवीनतम सूचना संसाधनों के लिए डिस्प्ले रैक आदि शामिल हैं।